Sunday, February 3, 2013

पढ़े-लिखे अनपढ़।

किसी अनजानी गली से पार हो रहा था,
तभी कानों में किसी पंडित के मधुर स्वर सुनाई परा!!
मुख वो अच्छा, जो कृष्णा जी का चिंतन किया करे,
नेत्र वो सुन्दर, जो कान्हा जी की छवि निहारा करे!!

आस-पास नज़र दौराई,
चारों तरफ इमारतें ऊँची भरी परी थी,
फिर ख्याल आया इसका क्या फ़ायदा??
लोगों ने दिल तो छोटी कर ली थी,
रास्ते तो चौरे मिलते,
पर नज़रिया तंग कर लिए थे,
हवाई जहाज में यात्रा कर दूरियाँ घटा लेते थे,
पर दिलों के फासले बढ़ गए थे।

कौन दुश्मन,और कौन अपने सब कुछ धुंध सा है,
पढ़े-लिखे सभ्य तो हैं,
पर बेटी जन्मे तो कहते,वंश कैसे बढ़ेगा??
एक फल के चाहत मैं बाग़ ही उजार देते ,
उनको ये शायद यह पता नहीं कि,
की फूल रहे ना धरती पर तो
फल कैसे प्राप्त करेंगे??
 
चलते तो हैं अपने a/c कार में,
पर फेंकते है कूड़ा करकट सड़कों पर
मानो फ़ेंक रहे हैं 
अपनी नकली सभ्यता का 
मुखोटा उतार कर,
'यहाँ थूकना मना है' पढ़कर भी
सालों से वहीँ थूकते आ रहे हैं
मानो थूक रहें हैं
 अपने साक्षर होने के प्रमाण पत्र पर. 
 
ग़रीबों का सपना-सपना ही कहाँ होता??
अनिश्चितता के मकड़जाल में बुनता रहता है अपना सपना,
नेता के भाषण, वादों, जीत और कुछ भी न बदलने के चक्र में
दम तोड़ती नज़र आती है
पदलोलुपता, महत्वाकांक्षा और भ्रष्टाचार के शासन तले
लात हर बार उसके पेट पर ही मारी जाती है.
नहीं समझ पाता वो
बढती महंगाई में भी, शेयरों के भाव क्यों गिरते हैं?
पर हम पढ़े-लिखे लोगों को इससे क्या मतलब??
उनका पहिया तो हमेशा चलता रहता,
वोट उसे ही देते जो विकलांगो के पैसो को भी नहीं बक्श्ते,
खुर्शीद साहब सोचते होंगे गरीबों का क्या अर्थ,उन्हें तो चंद पैसे देकर साथ ले लेंगे ??
क्यूंकि ये पढ़े-लिखे लोगों को क्या मतलब??
उन्हें तो अपने से मतलब है,
क्यूंकि वो तो वोट देने ही नहीं जाते।। 
 
क्या सच में हैं हम शिक्षित ??
क्या सच में हैं हम साक्षर ?
 आस्चर्य होता किसी के मुख से यह सुनकर की,
मुख वो अच्छा, जो कृष्णा जी का चिंतन किया करे,
नेत्र वो सुन्दर, जो कान्हा जी की छवि निहारा करे!!
क्यूंकि मुख पे तो कृष्ण और अल्लाह रहते
पर दिल मैं हमेशा बैर ही रहता।।