Sunday, April 21, 2013

बहुत दर्द देकर,शायद  .....!!

माँ बहुत दर्द सहा मैंने,बहुत दर्द दिया तुम्हें,
एक तू ही तो थी मेरी दर्दों का हमसफ़र,

तुझसे आज में बिदा हो रही हूँ,बहुत दर्द सहकर
 आज जब हमारी बिदाई की खबर सुर्ख़ियों में आयेगी,
सफ़ेद ज़ोरों में देखकर मेरे साथ सिसक-सिसक कर मरने का ढोंग करेंगे,
बहन-बेटी होने पर अफ़सोस जताया करेंगे,
माँ उनसे बस उतना कहना दरिन्दों की दुनिया में संभल के रहना।
माँ जब भी राखी आयेगी,भईया की कलाई सुनी रह जाएगी,
याद मुझे कर उनकी आँखें सूझ जाया करेंगी,
पर माँ तू उन्हें रोने मत देना,
तिलक लगाने को मेरा मन भी मचला करेगा,
पर माँ तू उन्हें रोने न देना।
पा भी छुप-छुप कर आंसू बहाया करेंगे,
सारा इलजाम अपने पर लेंगे,
माँ पर तू यह होने ना देना,
बोलना वो तो अभिमान थे मेरे,
तू बस इतना ही कह देना उनसे।
माँ तुम्हारे लिए अब मैं क्या कहूँ??
दर्द को भी तुमसे शर्म आने लगेगी शायद,
माँ तुझे लोग बहुत बोलेंगे,
मेरा ठीक से खयाल ना रखने का इलज़ाम लगायंगे,
माँ सब सह लेना,उनलोगों को जमकर जवाब देना,
और कहना अगले जनम मोहे बिटिया ही देना भगवन।
माँ पर उन नेताओं को जरुर कहना,
मुबारक हो आपको,
अपना शक्ल दिखाने का दोबारा मौका मिल गया तुम्हें,
फिर भी ना माने तो बोलना,
हजारो सवालों से अच्छी है ख़ामोशी आपकी!!