Saturday, March 2, 2013

.......बहुत याद आती हो आप

 जब भी मैं बाहर निकलता,
एक माँ को देखता हूँ अपने बच्चे लिए,
बहुत लार-प्यार से सींचती है अपने जिगर के टुकड़े को,
खुद तो खाती नहीं पर बच्चा भूखा न रहता कभी,
जिगर से चिपका रखती,
कहीं इस जालिम दुनिया में कहीं गुम न जाए।

रात भर खुद तो जगती है,
और बच्चे को रात भर थपथपाया करती है,
मौत का आगोश में जब तक समां नहीं जाती आप,
तब तक सो नहीं पाती आप,
रिश्तों का भी अजीब सा चक्र है,
चोट मुझे लगती,और बेचैन आप रहतीं,
ज़िन्दगी भर भगवान से कुछ न मांगती,
सिवाए हमारे खुशीओं की कभी न फूटते गुब्बारे।

जब भी कभी रोया करता था मैं,
सारा चूल्हा-चौकी फ़ेंक,
भाग कर आती थी हमारे पास,
कहीं मेरा लाल रोते-रोते बेहाल न हो जाए।

जब भी कभी परीक्षा की घरी आती,
तो मानो ऐसा लगता जैसे परीक्षा मेरी नहीं खुद उनकी हो,
मैं सो जाऊं तब भी  रात-रात भर दूध के गिलास लिए हाज़िर रहती वो,
और सुबह-सुबह दही-चीनी लिए हाज़िर रहती है वो,
की कहीं मेरा लाडला कहीं गलती न कर जाए।

जब भी परीक्षा मैं कम अंक आते,
हमारी तरफदारी करना न भूलती वो,
पापा के डांट से हमेशा बचा लेती वो,
पर आंख के किन्हीं कोने में आंसू जरुर रहता।
नहीं पता किस पवित्र चीज़ से बनी हुई है वो,
हरेक जिद को हंस कर पूरा कर देती वो।

कलेजे पर पत्थर रख,और आँखों में आंसू भर,
बहार पढने भेज देती वो,
इस आस में की हम पढ़-लिख लेंगे,
और ज़िन्दगी में बरा नाम कमायंगे हम।
जब कभी बीमार होती,
पापा से कहती खबर न करना मेरे लाल को,
ख़ामोखां परेशां हो जायेगा वो।

यह जिंदगी भी कितनी जालिम है,
चाह कर भी पास न जा पाता मैं, 
हर पल माँ तुम्हारी याद आती है!!
हर पल यही कहती जहाँ भी रहो खुश रहो,
और मेरी परवाह न करो।
यह सुन आँखे नम हो जाती,
बहुत याद आती हो आप माँ।।

No comments:

Post a Comment