Thursday, March 21, 2013

महाराष्ट्र में सुखा और अकाल परा है,और एक ओर नेता और संत अपने में मद-मस्त हैं। इन सब को ध्यान रखते हुए एक गरीब का हाल बयाँ कर रहा हूँ।

एक रोटी

गाँव में अकाल परा था,
 नेता जी मद-मस्त परे थे,
एक-एक रोटी की  कमी थी,
किसान मरे फिर रहे थे,
फिर भी नेता जी मद-मस्त परे थे।

एक गाँव के बृद्ध ने अपने एक हमउम्र से पूछा,
तब बुढऊ कितना रोटी खायेगा,
बरा ही मासूमियत से उसने जवाब दिया ५।
पहला बुढऊ ने पूछा,
इस उम्र में ५!!
दुसरे ने जवाब दिया "हाँ"....!!

 पहले बुढऊ  ने पूछा,
एक खाने के बाद जगह बचेगी,
पेट है ही कितना बरा तुम्हारा??
दुसरे बुढऊ ने बरे ही भोलेपन से जवाब दिया,
यही तो मलाल है,
एक रोटी ही कहाँ नसीब हो रही??
 
 सोचियेगा जरुर....!!

1 comment: